डोली बाबरे एंकर
खबर पथरी से आपको बता दें पथरी पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे वारंटीयो को अलग-अलग स्थानों से किया गिरफ्तार थाना अध्यक्ष पवन डिमरी ने बताया कि न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए कई मामलों मैं वंचित चल रहे आरोपी धर्मेंद्र पुत्र राजकुमार निवासी बहादरपुर जट थाना पथरी राधे पुत्र द्वपल निवासी इक्कड़ थाना पथरी विजेंद्र पुत्र महेंद्र निवासी सुखरासा थाना पथरी मोहित पुत्र ज्योति सिंह निवासी धीरवाला थाना पथरी चारों को पथरी पुलिस द्वारा गठित टीम बनाकर अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया जिसमें उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह नेगी उप निरीक्षक राजेंद्र पवार कांस्टेबल प्रदीप प्रदीप सुबोध सभी को साथ लेकर उक्त वंचितों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया आरोपी काफी लंबे समय से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे