रिपोर्ट पहल सिंह राणा
दो डंपर व एक ट्रैक्टर ट्राली क़ो अवैध खनन में किया चीज l लक्सर, पुलिस ने लक्सर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रायसी व् भीकमपुर में खनन किये जाने की सुचना पर कार्रवाई करते हुए लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक अशोक रावत चौकी प्रभारी भिककमपुर, उप निरीक्षक पुनीत दनोंसी चौकी प्रभारी रायसी, कनिo बलदेव व् कनिo जगत आदि की टीम बनाई गई जिनके द्वारा मिली सूचना पर छापेमारी कर दो डंपर एक ट्रैक्टर ट्राली को खनन करते हुए पकड़ कर अवैध खनन मैसेज कर दिया गया l जिनकी रिपोर्ट को जिलाधिकारी हरिद्वार को प्रेषित की जा रही है कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि खनन के विरोध करवाई लगातार की जा रही है इसी तरह से लगातार कार्रवाई की जाएगी खनन माफिया को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा l