Uncategorized

शांति व्यवस्था / कानून व्यवस्था बंद करने पर दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार l

शांति व्यवस्था / कानून व्यवस्था बंद करने पर दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार l पुलिस के मुताबिक भूरनामोड पर लड़ाई झगड़े की सूचना प्राप्त हुई जिसमें वादी चंदन पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम भूरना लक्सर जिला हरिद्वार के द्वारा अभियुक्त शुभम पुत्र धर्मवीर निवासी दाब की कला लक्सर जिला हरिद्वार व् अन्य तीन के विरुद्ध एनसीआर नंबर 03/ 23 धारा 323 भदवीo पंजीकृत कराया था l उपरोक्त प्रकरण को लेकर शुभम द्वारा वादी चंदन के साथ लड़ाई झगड़े पर उतारू था l जिस पर चेतक कर्मचारी गण तत्काल मौके पर पहुंचकर शुभम को समझाया गया लेकिन वह नहीं माना और झगड़ा फसाद करने पर उतर आया l तथा दूर से सूचना ग्राम रणपुरा में परिवारिक मामले को लेकर लड़ाई झगड़े की सूचना प्राप्त होने पर चेतक कर्मचारी गण तत्काल मौके पर पहुंच गए l जहाँ अब्दुल रहमान पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम मंसूरा लक्सर जिला हरिद्वार को बहुत समझाया गया हो लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो गए l जिससे उपरोक्त दोनों सूचनाओं में दोनों व्यक्तियों को किसी संगे अपराध किए जाने की दृष्टिगत देखते हुए अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त गण को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगाl जिन को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम कनिo मनोज वर्मा, कनिo शुरवीर, कनिo अनूप पोखरियाल व् कनिo वीरेंद्र आदि शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *