शांति व्यवस्था / कानून व्यवस्था बंद करने पर दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार l पुलिस के मुताबिक भूरनामोड पर लड़ाई झगड़े की सूचना प्राप्त हुई जिसमें वादी चंदन पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम भूरना लक्सर जिला हरिद्वार के द्वारा अभियुक्त शुभम पुत्र धर्मवीर निवासी दाब की कला लक्सर जिला हरिद्वार व् अन्य तीन के विरुद्ध एनसीआर नंबर 03/ 23 धारा 323 भदवीo पंजीकृत कराया था l उपरोक्त प्रकरण को लेकर शुभम द्वारा वादी चंदन के साथ लड़ाई झगड़े पर उतारू था l जिस पर चेतक कर्मचारी गण तत्काल मौके पर पहुंचकर शुभम को समझाया गया लेकिन वह नहीं माना और झगड़ा फसाद करने पर उतर आया l तथा दूर से सूचना ग्राम रणपुरा में परिवारिक मामले को लेकर लड़ाई झगड़े की सूचना प्राप्त होने पर चेतक कर्मचारी गण तत्काल मौके पर पहुंच गए l जहाँ अब्दुल रहमान पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम मंसूरा लक्सर जिला हरिद्वार को बहुत समझाया गया हो लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो गए l जिससे उपरोक्त दोनों सूचनाओं में दोनों व्यक्तियों को किसी संगे अपराध किए जाने की दृष्टिगत देखते हुए अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त गण को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगाl जिन को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम कनिo मनोज वर्मा, कनिo शुरवीर, कनिo अनूप पोखरियाल व् कनिo वीरेंद्र आदि शामिल रहे
Related Articles
युवा कांग्रेस नें चलाया पोस्ट कार्ड अभियान l
युवा कांग्रेस नें चलाया पोस्ट कार्ड अभियान lबहादराबाद 4 अप्रैल ( महिपाल ) बहादराबाद में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की l पोस्टकार्ड भेजकर युवा कांग्रेस, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ सवालों के जवाब चाहते हैं| युवा कांग्रेस के नेता लक्ष्य चौहान के नेतृत्व में यह कार्यक्रम रखा गया और […]
स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में राजकमल कॉलेज के छात्रो ने किया श्रमदान
रिपोर्ट महिपाल शर्मा ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में राजकमल कॉलेज के छात्रो ने किया श्रमदानराष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर दुष्यन्त चौहान अध्यक्ष, राजकमल कॉलेज, व प्रबंधक, सोनालिका ट्रैक्टर होशियारपुर द्वारा राजकमल साइंस एंड मैनेजमेंट कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार में राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान […]
केंद्रीय मंत्री बालियान का भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत
केंद्रीय मंत्री बालियान का भाजपा कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत रिपोर्ट महिपाल शर्मा केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के हरिद्वार से कावड़ लेकर मुज्जफरनगर जाते हुए बहादराबाद बाई पास पर भाजपाइयों ने विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह घर घर जाकर समान […]