पुलिस तथा आमजन पर फायरिंग करके भागने वाला अपराधी चढ़ा मंगलौर पुलिस के हत्थे।
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
मंगलौर बुक्कनपुर के वादी मुकदमा उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह कि बयान जुबानी बाबत अभियुक्त गण तमरेज पुत्र अजीज, नदीम पुत्र कल्लू, तसलीम पुत्र सईद निवासी गण ग्राम बुक्कनपुर के द्वारा ग्राम बुक्कनपुर में इन्तसार के घर से भैंस चोरी करने का प्रयास करना तथा प्रयास में सफल न होने पर इंतजार पर जान मरने की नियत से फायर करने व मौके पर उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह ,हे0का0 तेजेन्द्र मय पीआडी 6637 के पहुंचने पर ,अभियुक्त गण का मौके से भाग जाना तथा पुलिस द्वारा इनका पीछा करने पर अभियुक्त गण द्वारा मजरूब इन्तसार व सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से एक राय होकर फायर करना के आधार पर थाना हाजा पर अंतर्गत धारा 353, 307, 504, 506, 34 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।
तत्पश्चात प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को उपरोक्त वांछित फरार व्यक्तियों को कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में चेकिंग के लिए निर्देशित किया ।जिसके क्रम में चौकी लण्ढौरा क्षेत्र से चौकी प्रभारी के द्वारा हमराही पुलिस कर्म गणों के साथ दौराने चेकिंग मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त को एक अवैध तमंचा तथा 02 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध कोतवाली मंगलौर में एक और मुकदमा धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया अभियुक्त का आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। तथा माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। बाकी फरार चल रहे अपराधियों को तलाश जारी रखते हुए मुखबिर मामूर किए गए।
*गिरफ्तार अभियुक्त
1.अभि0 नदीम पुत्र कल्लू निवासी ग्राम बुक्कनपुर थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र करीब 19 वर्ष
सम्बन्धित अपराध
धारा 353, 307, 504, 506, 34 आईपीसी तथा धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
बरामद माल
- एक तमंचा , दो जिंदा कारतूस 12 बोर
पुलिस टीम - प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल
1 -उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह
2- कॉन्स्टेबल 63 तेजेन्द्र - कांस्टेबल 574 बलबीर