रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
- रानीपुर पुलिस द्वारा 02 अवैध चाकू के साथ दो को धर दबोचा* दिनांक 16/01/2023 को उ0नि0 अरविंद रतूड़ी व कांस्टेबल महेशानंद जोशी कांस्टेबल अर्जुन रावत द्वारा शिवालिक नगर से कृपाल नगर जाने वाले रास्ते खाली मैदान की तरफ से दो व्यक्ति को दो अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है। उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 18/2203 अपराध संख्या 19/2020 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया, जिन्हें बाद आवश्यक कार्यवाही के नियमानुसार माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है.
गिरफ्तार अभियुक्त_
- आसिफ पुत्र नानू निवासी मोहल्ला लोदा मंडी थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उम्र 22 वर्ष 2. सलमान पुत्र सलीम निवासी उपरोक्त
बरामदगी का विवरण – दो अदद अवैध चाकू .
पुलिस टीम
1 उप निरीक्षक अरविंद रतूड़ी
2 कांस्टेबल अर्जुन रावत 3. कांस्टेबल महेशानंद जोशी रानीपुर हरिद्वार।