रिपोर्ट पहल सिंह राणा
ड्रोन कैमरा ने खोला कच्ची शराब बनाने के अड्डों का राज, कच्ची शराब बनाने वाले माफियाओं में मचा हड़कंप l लक्सर कोतवाली क्षेत्र को कच्ची शराब का गढ़ माना जाता है कोतवाली क्षेत्र में कच्ची शराब माफिया फल फूल रहे हैं पुलिस की छोटी मोटी कार्रवाई का इन शराब माफियाओं पर कोई बड़ा असर होता दिखाई नहीं दे रहा है l कच्ची शराब माफियाओं के बढ़ते होसलों को देखते हुए अजय सिंह एसएससी हरिद्वार के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए लक्सर पुलिस ने डेरा कलाल में ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जहां पुलिस को घने जंगलों के बीच कच्ची शराब बनाने के अड्डे मिले जहां से करीब 10 हजार लीटर लहन बरामद किया गया l जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया साथ ही कच्ची शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है l इस कार्रवाई में पुलिस के हाथ शराब माफिया नहीं लग सके वह भागने में कामयाब रहे पुलिस ने दो शराब माफियाओं के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की है l एसपी देहात स्वपन किशोर सिंह ने बताया कि प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए हाईटेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है l अब किसी भी तरह के नशा तस्कर पुलिस की कार्रवाई से नहीं बच सकेंगे इस छापे की कार्रवाई में जो शामिल रहे उनमें लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह एसएसआई अंकुर शर्मा कांस्टेबल प्रभाकर वीरेंद्र सीडीआर मनमोहन सिंह पीआरडी लोकेश आदि शामिल रहे