पथरी क्षेत्र के इक्कड़ा खुर्द गांव में डॉक्टर मुबारिक अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष के यहां एक बैठक की गई
जिस में डॉक्टर मुबारिक ने बताया कि आने वाली 22 तारिख दिन रविवार को अल्पसंख्य मोर्चा की एक मीटिंग का आयोजन होने जा रहा है
जिस में सभी आस पास के नेता गण और अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी आने वाले हैं
जिस में नेतागण अपने विचार विमर्श करेंगे
और उन्होंने कहा कि आने वाली 22 तारीख को वे सभी अल्पसंख्यक मोर्चा के पद अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि आने वाली 22 तारिख ज्यादा से ज्यादा संख्या
में पहुंचकर मीटिंग कि शोभा को बढ़ाए इस मौके पर दर्जनों नेतागण एवम् ग्रामीण मौजुद रहें अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष डॉक्टर मुबारिक , गनी कसाना , डॉक्टर इकराम ,शादाब अलम, शमीम अहमद, आजाद खान, जीशान खान ,अब्दुल कादिर आदि नेतागण उपस्थित रहे
ब्यूरो रिपोर्ट हिन्दी समाचार प्लस