Uncategorized

माननीय न्यायालय से विभिन्न मामलों मे वंचित चले नो वारंटीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार l

माननीय न्यायालय से विभिन्न मामलों मे वंचित चले नो वारंटीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने मा न्यायालय से अवैध शराब की तस्करी व विभिन्न मामलों में वंचित चल रहे नो वारंटीयों को गिरफ्तार किया है लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार दवारा अवध शराब की तस्करी व विभिन्न मामलों में न्यायालय से फरार चल रहे वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए मकानों पालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में अलग-अलग पुलिस टीमो गठन किया गया जिसमें वo उo निo अंकुर शर्मा उप निरीक्षक बबलू चौहान महिला उप निरीक्षक गीता चौहान उप निरीक्षक नरेंद्र तोमर कनि अरुण कनि मनदीप कनि शूरवीर कनि आमिर खान कनि वीरेंद्र आदि की टीम में बनाई गई जिनके द्वारा विभिन्न जबलपुर छापेमारी कर जसवीर पुत्र बीरम सिंह निवासी महमूदपुर बुजुर्ग लक्सर हरिद्वार, राज पूत्र सतपाल निवासी दाबकी कला लक्सर हरिद्वार, श्रीमती विनोद पत्नी निवासी पितपुर लक्सर जिला हरिद्वार, दीपक पुत्र सुरेंद्र निवासी पीतपुर लक्सर हरिद्वार, सन्नी पुत्र जगपाल निवासी ग्राम टांडा महतोली लक्सर हरिद्वार, कोशेनदर पुत्र मांगेराम निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग लक्सर हरिद्वार, नीटू पुत्र चंद्रशेखर निवासी मुंडाखेड़ा कला लक्सर जिला हरिद्वार, दिनेश कुमार पुत्र सोमी निवासी जैतपुर लक्सर जिला हरिद्वार, जमुना पत्नी बिजेंदर निवासी महाराजपुर कला लक्सर जिला हरिद्वार को घरों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है जिनको निम्नानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *