माननीय न्यायालय से विभिन्न मामलों मे वंचित चले नो वारंटीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने मा न्यायालय से अवैध शराब की तस्करी व विभिन्न मामलों में वंचित चल रहे नो वारंटीयों को गिरफ्तार किया है लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार दवारा अवध शराब की तस्करी व विभिन्न मामलों में न्यायालय से फरार चल रहे वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए मकानों पालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में अलग-अलग पुलिस टीमो गठन किया गया जिसमें वo उo निo अंकुर शर्मा उप निरीक्षक बबलू चौहान महिला उप निरीक्षक गीता चौहान उप निरीक्षक नरेंद्र तोमर कनि अरुण कनि मनदीप कनि शूरवीर कनि आमिर खान कनि वीरेंद्र आदि की टीम में बनाई गई जिनके द्वारा विभिन्न जबलपुर छापेमारी कर जसवीर पुत्र बीरम सिंह निवासी महमूदपुर बुजुर्ग लक्सर हरिद्वार, राज पूत्र सतपाल निवासी दाबकी कला लक्सर हरिद्वार, श्रीमती विनोद पत्नी निवासी पितपुर लक्सर जिला हरिद्वार, दीपक पुत्र सुरेंद्र निवासी पीतपुर लक्सर हरिद्वार, सन्नी पुत्र जगपाल निवासी ग्राम टांडा महतोली लक्सर हरिद्वार, कोशेनदर पुत्र मांगेराम निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग लक्सर हरिद्वार, नीटू पुत्र चंद्रशेखर निवासी मुंडाखेड़ा कला लक्सर जिला हरिद्वार, दिनेश कुमार पुत्र सोमी निवासी जैतपुर लक्सर जिला हरिद्वार, जमुना पत्नी बिजेंदर निवासी महाराजपुर कला लक्सर जिला हरिद्वार को घरों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया है जिनको निम्नानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है l
Related Articles
फरार/ वंचित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने क्या गिरफ्तार,
रिपोर्ट पहल सिंह फरार/ वंचित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने क्या गिरफ्तार, लक्सर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा वांछित अभियुक्त की धर पकड़ के लिए, अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत प्रभावि करवाई किए जाने के लिए,जनपद के सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया, जिसका अनुपालन करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन […]
पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के बड़े भाई पार्टी नेताओं के साथ चला रहे जनसंपर्क अभियान
रुड़की।हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तथा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जहां चुनाव को लेकर धुआंधार जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं,वहीं उनके बड़े भाई वीरेंद्र सिंह रावत भी पार्टी कार्यकर्ताओं तथा प्रमुख नागरिकों के आवास पर पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के लिए माहौल तैयार करने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।विगत दिवस जहां उन्होंने पनियाला […]
पुलिस ने अपहृन्ता को सकुशल किया बरामद,युवक को भेजा जेल
रिपोर्ट पहल सिंह राणा पुलिस ने अपहृन्ता को सकुशल किया बरामद,युवक को भेजा जेल l लक्सर पुलिस ने अपहर्ता को सकुशल बरामद कर लिया और अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल l राजकुमार निवासी नेहन्दपुर सुठारी लक्सर जनपद हरिद्वार ने एक तहरीर लक्सर कोतवाली में देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को शिवम पुत्र संतराम […]