Uncategorized

सीओ निहारिका सेमवाल ने किया थाना बहादराबाद का निरीक्षण

सीओ निहारिका सेमवाल ने किया थाना बहादराबाद का निरीक्षण l
बहादराबाद 24 जनवरी ( महिपाल )
सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बहादराबाद थाने का वार्षिक निरीक्षण किया । उन्होंने थाना में मिली खामियों को दुरुस्त करने के थानाध्यक्ष को निर्देश को दिए। मंगलवार को सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बहादराबाद थाना के माल खाना, रखरखाव, असले , आफिस,प्रागण, मेस आदि के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को थाने के सभी अभिलेखों को अपडेट करने के निर्देश दिए साथ ही मालखाने में न्यायलय द्वारा माल मुकदमें का निस्तारण किया जा चुका हो उसे डिस्पोजल करें । उन्होंने पेंडिंग पड़ी विवेचनाओं को समाप्त करने को कहा। साथ ही सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने हेतु समय समय पर क्षेत्र में शांति समन्वय बैठकें करें।उन्होंने क्षेत्र में गोकशी व अवेध शराब बिक्री की लगातार मिल रही सूचनाओं को अमल में करते हुए जो लोग उक्त मामलो में लिप्त है उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करें। क्षेत्र की जनता के साथ अच्छा व्यवहार बनाये रखे जिससे अपराध पर अंकुश लग सके। उन्होंने क्षेत्र के उपनिरीक्षक को निर्देश दिए कि अपराध रजिस्टर को गांवो में ले जाकर वहां के अपराधियों की वर्तमान स्थिति की जानकारी एकत्रित करें । उन्होंने समय समय पर व्यस्ततम चौराहों पर पुलिस पिकेट लगाकर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश भी दिए।उन्होंने थाना प्रभारी को क्षेत्र में अपराधों पर नियंत्रण रखने व छोटे छोटे मामलों को गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही करने के निदेश दिए। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, उप निरीक्षक हेमन्त भारद्वाज, उपनिरीक्षक अशोक शीर्षवाल, एसआई जगमोहन सिंह, एसआई ललिता चुफाल’ हेड कास्टेबल सुबोध घड़ियाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *