कलियर पुलिस ने नशा तस्कर तो किया गिरफ्तार और एक गोदाम से भारी मात्रा में पकड़ा नशे का जखीरा आपको बता दें ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को आगे बढ़ाते हुए कलियर पुलिस ड्रेस विभाग एलआईयू की संयुक्त टीम ने नई बस्ती पिरान कलियर से एक गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित वह नशीली गोलियां वह कैप्सूलबरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है पकड़े गए आरोपी के गोदाम से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बरामद हुई है पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जुनेद निवासी बुड्ढा हेड़ी बताया और कलियर पुलिस गांव मोहल्ला में चौपाल लगाकर क्षेत्र की जनता को जागरूक कर रही है फिर भी मौत के सौदागर इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं जबकि कलियर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं जिससे नशा तस्करों में दहशत का माहौल है हालांकि कलियर पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है लेकिन कुछ नशा तस्कर अभियान को पलीता लगा रहे हैं एक दर्जन के करीब नशा तस्करी स्मैक मेडिकल नशे की तस्करी कर युवाओं का भविष्य अंधकार में डाल रहे हैं सूत्रों से पता चला है कलियर नगर पंचायत क्षेत्र में एक दर्जन के करीब बड़े-बड़े मगरमच्छ है जो नशे के काले कारोबार को अंजाम दे रहे हैं कलियर में ड्रग्स विभाग ने रेवड़ी की तरह बांट रखे हैं मेडिकल लाइसेंस मेडिकल की आड़ में चला रहे हैं क्लीनिक आठवीं पास वह नाबालिक बच्चों को अक्सर मेडिकल पर इलाज करते देखा जा सकता है कहने को कलियर में तीन दर्जन से अधिक मेडिकल स्टोर है लेकिन डॉक्टर जीरो है कलियर में इलाज के नाम पर झोलाछाप डॉक्टर वह मेडिकल स्वामी क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य के साथ कर रहे हैं खिलवाड़ और जब चेकिंग के लिए टीम आती है तो मेडिकल स्वामी अपने मेडिकल स्टोर बंद कर कर चले जाते हैं और कलियर पुलिस ने नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसा हुआ है और पुलिस टीम में ड्रग्स अधिकारी मानवेंद्र सिंह राणा थानाध्यक्ष कलियर जहांगीर अली नवीन नेगी इलियास अली जमशेद अली सोनू कुमार राहुल नेगी एलआईयू एसआई राजेंद्र राय हनीफ अमित गिरी आदि
Related Articles
जिलाधिकारी ने बिड़ला पुल से वाल्मीकि चौक तक का रोड चौड़ीकरण की दृष्टि से किया निरीक्षण।
जिलाधिकारी ने बिड़ला पुल से वाल्मीकि चौक तक का रोड चौड़ीकरण की दृष्टि से किया निरीक्षणबिडला पुल से लेकर वाल्मीकि चौक तक के रोड चौड़ीकरण की डिजायन तैयार करने के दिये निर्देशबिड़ला पुल के दोनों ओर विकसित हो रहे पार्कों का निर्माण एक सप्ताह के भीतर करने के दिये निर्देशहरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष एचआरडीए श्री विनय शंकर […]
प्रबंधक से की अपने समस्याओं के निराकरण की मांग।
रिपोर्ट पहल सिंह राणा प्रबंधक से की अपने समस्याओं के निराकरण की मांग।लक्सर क्षेत्र की टीआई मेटल प्राइवेट लिमिटेड ग्राम गंगनौली तहसील लक्सर के प्रबंधक से अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग की है मांग नहीं मानने पर धरना प्रदर्शन के लिए भी एक पत्र फैक्ट्री मैं दिया है ।उन्होंने बताया श्रमिक आपकी कंपनी उपरोक्त […]
मेयर गौरव गोयल ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार देने का कार्य गुरुजन ही करते हैं।
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार देने का कार्य गुरुजन ही करते हैं।माता-पिता के बाद गुरुजनों के द्वारा दी गई शिक्षा और संस्कार से जहां बच्चें संस्कारित बनते हैं,वहीं शिक्षा से उनका जीवन दर्शन भी होता है।उक्त् विचार मेयर गौरव गोयल ने अम्बर तालाब स्थित डिवाइन स्कूल […]