जनपद हरिद्वार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इब्राहिमपुर के मदरसा तालीमुल कुरान में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर के मदरसा तालीमुल कुरान में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें मदरसे में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं ने गांव गली में घूम घूम कर 26 जनवरी जिंदाबाद के नारे लगाएं
मदरसे के छात्र छात्राओं के उस्ताद मोहतरम भी बच्चों के साथ गली गली घूमे
और हमारे देश हिंदुस्तान के इतिहास पर वह संविधान के प्रति लोगों को जागरूक किया
मदरसे के इमाम कारी शमीम अहमद कारी जावेद एवं उस्तादे मातरम ने देश में आमना अमान की दुआएं की
प्रोग्राम में
कारी मोहम्मद आदिल जामी प्रधानाचार्य, कारी मोहम्मद शमीम टीचर, कारी मोहम्मद नौशाद, कारी उमर, मदरसे के मोहतमिन मोहम्मद इकबाल,
डॉक्टर इकराम , जान मोहम्मद, शाहनवाज खान, अब्दुल मालिक आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे