नो पार्किंग जोन में खड़े ट्रकों के काटे चालान l
बहादराबाद 27 जनवरी ( महिपाल )
थाना पुलिस ने आज सुबह नो पार्किंग जोन में खड़े 30 ट्रकों के चालान काट कर चेतावनी दी कि यदि दोबारा नो पार्किंग जोन भेल तिराहे से ख्याति ढाबे के बीच अपने वाहनों को पार्क किया तो उनके खिलाफ सीज़ करने की कार्यवाही की जाएगी l
उल्लेखनीय है कि बहादराबाद ज्वालापुर रोड पर दो स्कूल और एक यूनिवर्सिटी है, जहाँ बड़ी संख्या में छात्र/ छात्राए स्कूलों में पढ़ने आते हैं जिन्हे सड़कों के किनारे खड़े आड़े तिरछे ट्रकों के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ता है साथ ही दुर्घटनाओ की सम्भावना बनी रहती है l पुलिस यहां कई बार ट्रको के खिलाफ चलानी की कार्यवाही कर चुकी है लेकिन ट्रक चालक अपने वाहनों को सड़क किनारे ही पार्क करने से बाज़ नहीं आते है जिसका मुख्य कारण है यहाँ खुले ट्रांसपोटरो के कार्यालय जिनके पास अपने ट्रकों को पार्क करने के लिए पार्किंग की सुविधा नहीं है और न ही ट्रक चालक ट्रकों को सरकारी पार्किंग में खड़ा करते हैं जिसका खामियाज़ा जनता को उठाना पड़ता है, यहां हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है l साथ ही यहां बने दो हॉस्पिटलो में मरीज़ो को बड़ी भारी दिक्क़त उठानी पडती है, रात भर भारी हॉर्न की आवाज से जनता को रात में भी आराम नहीं मिल पाता है l