रिपोर्ट महिपाल शर्मा
l बहादराबाद। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के हरिद्वार एरिया सेल्स मैनेजर श्री गौरव हिरनवाल जी के साथ ब्रह्मानंद इंडेन ग्रामीण वितरक भौंरी के द्वारा बढेरी राजपूतान गांव में गैस की सुरक्षा को लेकर एक कैंप आयोजित किया गया जिसमें ग्रामीणों को गैस का सुरक्षित इस्तेमाल करने के साथ गैस से होने वाली किसी भी दुर्घटना से बचाव हेतु महत्वपूर्ण उपयोग बताए गए। ग्रामीणों को गैस को सुरक्षित इस्तेमाल करने की छोटी-छोटी सभी जानकारियों से अवगत कराया गया और IOCL के द्वारा ग्राहक की सुरक्षा को देखते हुए लॉन्च किया गया नया 10kg कंपोजिट सिलेंडर को लेकर भी बताया गया कि वह किस प्रकार से उपयोगकर्ता के लिए सुरक्षित है। कैंप का आयोजन हरिद्वार सेल्स मैनेजर(IOCL) गौरव हिरनवाल, गैस एजेंसी मैनेजर परमजीत चौधरी व गैस एजेंसी अन्य स्टाफ के द्वारा किया गया।