रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
थाना खानपुर द्वारा 40 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरणों के साथ 02व्यक्तियों को दबोचा व मोके पर करीब 4000 लीटर लाहन नष्ट किया गया
माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान “नशा मुक्ति देवभूमि” के क्रम में मादक पदार्थों केअवैध तस्करी एंव कारोबार के तहत अवैध शराब, मादक पदार्थ/ नशीले पदार्थ, सट्टा जुआ एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के क्रम में थाना खानपुर द्वारा दौराने चैकिंग दिनांक 28.1.23 को सोनू s/o सुक्खा निवासी ग्राम लालचंदवाला थाना खानपुर जिला हरिद्वार व ओसपाल s/o जीवन निवासी ग्राम लालचंदवाला थाना खानपुर को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरणों के साथ दबोचा गया तथा मोके पर करीब 4000 लीटर लाहन नष्ट किया गया। अभियक्त गणों के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 35/23धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण
1.सोनू s/o सुक्खा निवासी ग्राम लालचंदवाला थाना खानपुर जिला हरिद्वार
2-ओसपाल s/o जीवन निवासी ग्राम लालचंदवाला थाना खानपुर जिला हरिद्वार
बरामदगी का विवरण
40 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण
पुलिस टीम
1.si नवीन सिंह चौहान
2.HC314 विकास चंद्र
3.का०1154 अजीत तोमर