राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वं सेविकाओं ने गाँव में रैली निकाल कर ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया सन्देश l
बहादराबाद 29 जनवरी ( महिपाल )
आर्य कन्या इंटर कॉलेज बहादराबाद हरिद्वार की राष्ट्रीय सेवा योजनाके सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवसके अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी शैली चौहान एवं सह कार्यक्रम अधिकारी रीमा देवी एवं स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा स्वस्थ भोजन, बेहतर जीवन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, ग्राम खेड़ली में रैली निकाल कर ग्राम खेड़ली वासियों को जागरूक किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अमित राज चौहान व नितिन चौहान ने स्वयंसेवी ओ को प्रोत्साहित किया l आर्य कन्या इंटर कॉलेज हरिद्वार की प्रधानाचार्य शारदा चौहान पूर्व कार्यक्रम अधिकारी नीति चौहान, वरिष्ठ लिपिक गोपाल सिंह, कनिष्ठ लिपिक धर्मेंद्र एवं केम्प की कैप्टन मानसी, निधि ,प्रेरणा ,आंचल आदि स्वयंसेवीओ ने रैली में बढ़ चढ़कर भाग लिया।