मंगलौर पुलिस के द्वारा नशा माफियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को धर दबोचा
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम मंगलोर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सतर्क दृष्टि बनाए हुए है तथा मुस्तैदी से गस्त कर रही है। गस्त लंढौरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम थिथोला में मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर एक अभियुक्त को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब नाजायज के साथ पकड़ा गया। जिसके विरुद्ध थाना मंगलोर पर आबकारी एक्ट के तहत पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त पूर्व में भी शराब में गिरफ्तार किया जा चुका है। लंढौरा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है क्षेत्र मैं गैर कानूनी कार्य करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
नाम पता अभियुक्त–
- अमन पुत्र बबलू निवासी थिथोल थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
अपराधिक इतिहास - मु0अ0 1009 / 21 धारा 60 आबकारी अधिनियम
- मु0 अ0सं01041/ 22 धारा 3 गुंडा अधिनियम
बरामदगी
1-20 लीटर अवैध कच्ची शराब
पुलिस टीम - प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज मेनवाल
- उपनिरीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह
- कांस्टेबल 458 मनीष
2.कांस्टेबल 360 अरुण