पृथ्वी राज चौहान चौक के सौन्दय कारण का काम विधायक द्वारा नारियल फोड़ कर शुरू किया l
बहादराबाद 31 जनवरी ( महिपाल )
जिला पंचायत सदस्य मीनाक्षी चौहान के द्वारा कराए जा रहे पृथ्वी राज चौहान तिराहे के सौन्दरीय कारण का आज रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने नारियल फोड़ कर किया l उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चौहान तिराहे के पास लम्बे समय से कूड़े के ढेर लगे हुए थे जिन्हे हटाने कि मांग कि जा रही थी l आज इस स्थान को साफ कर यहां टाइल्स लगाई जा रही हैं इससे जनता को कूड़े से निजात मिलेगी और पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा के आसपास साफ सफाई रहेंगी l
इस अवसर पर जिला पंचायत सलेमपुर महदूद 2 से मीनाक्षी चौहान के प्रतिनिधि चमन चौहान, ग्राम प्रधान नीरज चौहान, सुल्तानपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोहित चौहान, अनिल चौहान, सुनील गाबा, ईश्वर सिंह, रामकुमार चौहान, प्रदीप चौहान, दिनेश चौहान, विपुल चौहान, अंकुर पालीवाल, सुनील पांडे, हानि कथूरिया अमित चौहान, हिमांशु चौहान आदि भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे l