Uncategorized

ए सर्टिफिकेट की परीक्षा हुई संपन्न

रिपोर्ट पहल सिंह राणा

ए सर्टिफिकेट की परीक्षा हुई संपन्न l लक्सर तहसील क्षेत्र के भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर में एनसीसी ए सर्टिफिकेट की परीक्षा दिनांक 29 जनवरी 2023 को संपन्न कराई गई l परीक्षा को संपन्न कराने के लिए एडम ऑफिसर भरत क्षेत्री यूके 84 बटालियन एनसीसी रुड़की द्वारा उनके दिशा निर्देशन में उनके साथ सूबेदार यतेंद्र सिंह रावत व हवलदार देवेंद्र खादी की निगरानी में गणित की लिखित परीक्षा व फिजिकल टेस्ट कराए गए जिसमें भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर के 23 एनसीसी कैडेट, नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर के 25 एनसीसी कैडेट व के वी इंटर कॉलेज लक्सर के 40 एनसीसी कैडेट शामिल हुए तथा इस प्रकार कुल परीक्षा में 88 कैरेट कोर परीक्षा में सम्मिलित हुए l परीक्षा में एएनओ डॉक्टर पारस कुमार, एएनओ आलोक भूषण व एएनओ अनुज कुमार पांडे आदि ने भी परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग दीया l भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगलपुर खानपुर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि एनसीसी अनुशासनता का पाठ पढ़ाती है एकता और भाईचारा सिखाती है उन्होंने अन्य विद्यालय से आए एनसीसी कैडेट कोरो परीक्षा की बहुत-बहुत बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *