रेलवे पुल पर हाइट गेज लगाने का विरोध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
लंढौरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पुल पर हाइट गेज लगाने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया ग्रामीणों का कहना है कि पुल पर काफी कम ऊंचाई पर हाइट गेज लगाने से ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। लंढौरा स्टेशन के पास जौरासी, जबरदस्तपुर, समेत एक दर्जन गांव के लोगों की आवाजाही के लिए बना रेलवे पुल काफी समय से जर्जर हालत में है। पुल के पास कई ईट भट्टे हैं, एक फैक्ट्री और पेट्रोल पंप होने से रोजाना पुल लोड से भरे वाहन गुजरते हैं। जिससे यहां पर हादसा होने की संभावना बनी रहती है इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग की ओर से पुल हाइट गेज लगाया जा रहा है। जिससे भारी लोडिंग से भरे वाहनों की आवाजाही रोकी जा सके। उधर ग्रामीणों का कहना है कि 8 से 10 फीट से ऊंचाई पर हाइट गेज लगाया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि कम ऊंचाई पर हाइट गेज लगने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी नहीं आ सकती। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त मार्ग 1 दर्जन से अधिक गांव को आपस में जोड़ता है इस पर हाइट गेज लगने से भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। उधर रेलवे विभाग का कहना है कि उच्च अधिक ऊंचाई पर हाइट गेज लगने से लोडिंग के वाहनों की आवाजाही नहीं रोकी जा सकती। प्रदर्शन करने वालों में फैक्ट्री मालिक विक्रम राणा, नवीश आलम, जाहिद बाबा, इलियास, भौरा, इमरान, तनवीर, जुनेद, आदि शामिल रहे।