Uncategorized

शांति व्यवस्था भंग करने वाले पांच व्यक्ति गिरफ्तार l

रिपोर्ट पहल सिंह राणा

शांति व्यवस्था भंग करने वाले पांच व्यक्ति गिरफ्तार l लक्सर पुलिस ने शांति व्यवस्था / कानून व्यवस्था बंद करने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है कोतवाली प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने वालों कि गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक नीरज रावत उप निरीक्षक नरेंद्र तोमर उप निरीक्षक प्रवीण रावत उप निरीक्षक मनोज नौटियाल मनदीप नेगी कनि तरसेम कांस्टेबल गंगा सिंह होमगार्ड अनिल होमगार्ड इमरान आदि की टीम में बनाई गई जिनके द्वारा 1, जावेद पुत्र फुरकान निवासी आदर्श कॉलोनी लक्सर 2, प्रभात पुत्र छविल निवासी मुंडाखेड़ा कला लक्सर हरिद्वार 3, शुभम पुत्र छबील निवासी उपरोक्त 4, राजकुमार उर्फ पप्पू पुत्र इशक लाल निवासी लक्सर जिला हरिद्वार 5, मांगेराम पुत्र ओमप्रकाश निवासी पचावली लक्सर जिला हरिद्वार को लड़ाई झगड़ा व शांतिभग करने पर अभियुक्त गुणों को धारा 151 C C P C मे गिरफ्तार किया गया जिनको आज नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *