तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार l लक्सर कानि अनूप सिंह पोखरियाल व कानि वीरेंद्र कि ड्यूटी चेतक 54 मे नियुक्त थी जो ड्यूटी पर गश्त कर रहे थे करीब 21:08 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई की कलर सुमित पुत्र नरेश निवासी मुबारकपुर अलीपुर को तत्काल पुलिस सहायता चाहिए कंट्रोल रूम से प्राप्त हुई सूचना पर चेतक कर्मचारी गण तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंचे तो मोहित पुत्र नरेश निवासी ग्राम मुबारकपुर अलीपुर लक्सर कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को 300 बोर तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि मोहित पुत्र नरेश कुमार को पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई किए जाने पर 315 बोर तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है जिसको धार अंतर्गत 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया जिसको आज नियमानुसार मान्य न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
Related Articles
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि समाज सेवा और जनकल्याण के लिए जो भी संस्थाएं हैं उनमें विश्व स्तर पर रोटरी क्लब में सेवा भावना,जनकल्याण एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में अग्रणीय भूमिका अदा की है
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि समाज सेवा और जनकल्याण के लिए जो भी संस्थाएं हैं उनमें विश्व स्तर पर रोटरी क्लब में सेवा भावना,जनकल्याण एवं स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं में अग्रणीय भूमिका अदा की है।उक्त् विचार मेयर गौरव गोयल ने कुष्ठ रोगियों को स्थानीय कुष्ठ आश्रम में रोटरी क्लब द्वारा आयोजित सामग्री वितरण कार्यक्रम में […]
बहादराबाद: 20 मार्च 2024: विश्व हिन्दू परिषद के सेवा
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l बहादराबाद: 20 मार्च 2024: विश्व हिन्दू परिषद के सेवा प्रकल्प वात्सल्य वाटिका में मिलिन्द पराण्डे केंद्रीय संगठन महामंत्री विश्व हिन्दू परिषद, सोहन सिंह सोंलकी क्षेत्र संगठन मंत्री मेरठ क्षेत्र, प्रान्त मंत्री धीरेंद्र शर्मा, अजय कुमार प्रान्त संगठन मंत्री, उत्तराखण्ड एवं अनुज वालिया प्रान्त संयोजक बजरंगदल का सेवा प्रकल्प पर प्रवास हुआ। […]
रहमतों और गुनाहों से मुक्ति का महीना है रमजान,तो वहीं कमजोर,असहाय और जरूरतमंदों की मदद का भी महिना है
रहमतों और गुनाहों से मुक्ति का महीना है रमजान,तो वहीं कमजोर,असहाय और जरूरतमंदों की मदद का भी महिना है ये रिपोर्टर नफीस अहमदमुकद्दस रमजान का पहला अशरा रहमत,दूसरा असरा मगफिरत और तीसरा अशरा जहन्नम से मुक्ति (आजादी) का है।रमजान रहमत और बरकत का महीना है,इसमें रहमत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं,जहन्नुम के दरवाजे बंद […]