112 नंबर पर की गयी कॉल पर दौड़ी पुलिस कोतवाली लक्सर क्षेत्र कि भिककमपुर चौकी क्षेत्र के लड़की के पिता के द्वारा 112 नंबर पर लड़की के घर से बिना बताए कहीं चले जाने की सूचना मिली जिसकी सूचना पर विक्क्मपुर चौकी में तैनात कांस्टेबल अनिल व कांस्टेबल सुधीर दवारा लड़की की ढूंढ भाल की गई जिसको पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा सकुशल निकट शिव मंदिर से बरामद किया जिसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम मोहनी उम्र 14 वर्ष निवासी फतवा लक्सर जिला हरिद्वार बताया जिसकी सूचना पुलिस द्वारा लड़की के पिता को दी गई लड़की के पिता का कहना है कि उसकी लड़की मानसिक तौर पर कमजोर है और वह नेत्रहीन भी है पुलिस द्वारा मोहनी को परिजनों के सुपुर्द किया गया
Related Articles
मंगलौर क्षेत्र में विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई: ग्रामीणों ने किया विरोध, पुलिस बल ने की कार्रवाई
रिपोर्ट ओमवीर सिंह मंगलौर क्षेत्र में विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई: ग्रामीणों ने किया विरोध, पुलिस बल ने की कार्रवाई मंगलौर, 9 दिसंबर 2024आज सुबह 5:30 बजे, उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) की विजिलेंस टीम पुलिस बल (पीएससी) के साथ मंगलौर थाने पहुंची। इसके बाद टीम ने रूड़की ग्रामीण डिविजन के तहत उपखंड मंगलौर और […]
एसएसपी हरिद्वार की पहल पर जनपद के कनखल थाना क्षेत्र के ग्राम कुमार गड़ा में आयोजित की गई चौपाल
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lएसएसपी हरिद्वार की पहल पर जनपद के कनखल थाना क्षेत्र के ग्राम कुमार गड़ा में आयोजित की गई चौपाल* कनखलड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत हरिद्वार को नशा मुक्त करने हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जनपद के थाना कनखल पुलिस द्वारा जनता को जागरूक हेतु […]
संगीत पोखरियाल की बड़ी कार्रवाई ई रिक्शा पर चला ट्रैफिक पुलिस का चाबुक
संगीत पोखरियाल की बड़ी कार्रवाई ई रिक्शा पर चला ट्रैफिक पुलिस का चाबुक रिपोर्टर सोमवीर सैनी रुड़की नगर निगम के मेन बाजार पुल पर संगीत पोखरियाल की टीम व स्वमं संगीत पोखरियाल आज कार्रवाई करते हुई नजर आए शहर में बाजार के अंदर ट्रैफिक लगातार बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए आज ट्रैफिक पुलिस […]