चोरो ने कर्बला के दानपात्र से उड़ाई रकम, सीसीटी कैमरे भी तोड़ डाले l
बहादराबाद 5 फरवरी ( महिपाल )
बीती रात कोतवाली रानीपुर के ग्राम गढ़मीरपुर स्थिति मुस्लिम समुदाय के धार्मिक स्थल कर्बला दरगाह से चोरो ने वहां रखे दान पात्र से नकदी पर हाथ साफ कर दिया, यही नहीं चोरो ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरो को भी तोड़ डाला ताकि चोरो की पहचान न हो सके l चोरी की सूचना चौकी सुमन नगर को दी गई जिस पर चौकी प्रभारी इंद्र सिंह गड़िया पुलिस कर्मियों सहित मौके पर पहुचे और जानकारी जुटाई l चौकी प्रभारी ने कहा कि जल्द ही चोरो को सलाखों के पीछे भेज जाएगा l उल्लेखनीय है कि इन दिनों थाना क्षेत्र बहादराबाद, सिडकुल तथा कोतवाली रानीपुर में चोरो ने आतंक मचा रखा है, पुलिस चोरो को पकड़ने का प्रयास कर रही है लेकिन चोर पुलिस के हाथ नहीं आ रहे हैं जिससे जनता में भय बना हुआ है l