नेशनल हाइवे पर पुलिस ने लगाए चेतावनी बोर्ड l चेतावनी पढ़ कर वाहन चालक अपने वाहनों को सावधानी से चला कर दुर्घटना होने से रोक सकेंगे – एस एस पी अजय सिंह l
बहादराबाद 6 फरवरी ( महिपाल )
बहादराबाद नेशनल हाइवे पर पुलिस ने चेतावनी बोर्ड लगा कर जनता को आगाह किया है कि इन स्थानों पर वाहन को सावधानी से चलाए ताकि दुर्घटनाओ से बचा जा सके l पुलिस द्वारा सडक सुरक्षा सप्ताह में भी नेशनल हाइवे पर वाहन चालकों को दुर्घना केलिए चेताया जाता रहा है लेकिन कुछ स्थानों पर ऐसे काट हैं जहाँ दुर्घटनाए होने कि संभावना बानी रहती हैं जैसे रोकने के लिए पुलिस ने ऐसे स्थानों को चिन्हित किया हैं और चेतावनी बोर्ड लगाए हैं ताकि सडक दुर्घटनाओ को रोका जा सके l