तीन वर्ष से गुमशुदा दो बच्चों सहित महिला व एक नाबालिग बालिका को बरामद कर परिजनों को मिलाया l लक्सर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार गुमशुदाओं की तलाश व जांच-पड़ताल कराने संबंधी अभियान चला जिसमें कोतवाल प्रभारी निरीक्षक लक्सर अमरजीत सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उपनिरीक्षक एक का मंगाई कांस्टेबल अरविंद कांस्टेबल यशपाल सिंह आदि की टीम बनाई गई टीम द्वारा वर्ष 2020 से गुमशुदा मुकदमा अपराध संख्या 106/ 2020 से संबंधी गुमशुदा श्रीमती रचना पुत्री सोमपाल पत्नी सुशील कुमार व दो नाबालिक बच्चे हिमांशु पुत्र सुशील व कार्तिक उर्फ छोटू पुत्र सुशील कुमार निवासी मख्याली कला लक्सर जिला हरिद्वार सुराग रसी पतासी करते हुए दिनांक 5,2,2023 मोहल्ला ब्रह्मपुरी थाना कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया l और इसके अतिरिक्त एक और मुकदमा पंजीकृत अपराध संख्या 123 /23 धारा 363 आईपीसी से संबंधी गुमशुदा कुमारी ज्योति सुपुत्री स्वर्गीय सतीश निवासी ग्राम दुर्गापुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को मिलाया कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया की एक महिला दो बच्चों सहित व कुमारी ज्योति जिनके गुमशुदा थाना में मुकदमा दर्ज थे जिनको पुलिस द्वारा अलग-अलग जंगल से बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया
Related Articles
लापता किशोर को पुलिस ने किया उसके पिता के सुपुर्द l
लापता किशोर को पुलिस ने किया उसके पिता के सुपुर्द l बहादराबाद 24 फरवरी ( महिपाल )देहरादून निवासी संजीव अपने पिता सुकलाल कुमार के साथ बहादराबाद में शादी समारोह में शामिल में शामिल होने आया था। 11 वर्षीय संजीव अचानक अपने पिता से कही बिछुड़ गया। इधर उधर तलाशने पर उसका पुत्र नही मिला। जिसपर […]
रुड़की।देवभूमि आदर्श सोसाइटी द्वारा रामलीला में समुद्र पर पुल के निर्माण की लीला का मंचन दिखाया गया।
रिपोर्ट इमरान देश भक्त रुड़की।देवभूमि आदर्श सोसाइटी द्वारा रामलीला में समुद्र पर पुल के निर्माण की लीला का मंचन दिखाया गया। नल और नील नाम के दो वानर पानी में जो भी पत्थर राम का नाम लिख कर फेंकते हैं, वह तैरने लगते हैं।अन्य वानर पत्थर लाते हैं,नल और नील इन्हें समुद्र में फेंकते हैं।धीरे-धीरे […]
शांति व्यवस्था भंग करने वाले सात अभियुक्त गिरफ्तार l ..
शांति व्यवस्था भंग करने वाले सात अभियुक्त गिरफ्तार l .. लक्सर कोतवाली लक्सर क्षेत्र की चौकी रायसी को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम दरगाह पुर में पुलिया निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच आपसी झगड़ा हो रहा है मिली सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां पर […]