पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान 6 मोटरसाइकिल की सीज।✍🏻👉 रिपोर्ट सद्दाम अलीमंगलौर बाजार चौकी मैं पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान जिसमें 6 मोटरसाइकिल को किया सीज।आजकल नाबालिक बच्चे मोटरसाइकिल चला रहे हैं जिससे आए दिन एक्सीडेंट दुर्घटना होती रहती है इसलिए मंगलौर पुलिस चौकी ने बाजार चौकी के समीप केवल कन्या स्कूल के आवारा लड़कों वह नाबालिक बच्चों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कई मोटरसाइकिल सीज कर दी गई। नाबालिक बच्चों की मोटरसाइकिल के भी चालान काटे। वही जो भी मोटरसाइकिल मॉडिफाई पाई गई उनके भी चालान काटे तथा बिना नंबर मोटरसाइकिल के भी चालान काटे। वही मंगलौर बाजार चौकी प्रभारी अकरम अहमद का कहना है जो भी कस्बे में नाबालिक बच्चा मॉडिफाई मोटरसाइकिल चलाते पाया गया। या बिना कागजों की मोटरसाइकिल चलाते पाया गया उन सब मोटरसाइकिलों को सीज कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे। और कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा
Related Articles
शमीम अहमद हवारी ने पत्रकार अली सरर की बहन की शादी में शिरकत की
शमीम अहमद हवारी ने पत्रकार अली सरर की बहन की शादी में शिरकत की जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी चैयरमेन शमीम अहमद हवारी ने अली सरर, जो एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं, की बहन की शादी में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर शमीम अहमद हवारी ने वर-वधू को शुभकामनाएं देते हुए उनके […]
हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी सफलता सूचना प्रसारण के क्रांतिकारी आविष्कार “सोशल मीडिया” के माध्यम से महिला व बच्चे को किया सकुशल बरामद दो माह की बच्ची को लेकर घर से निकली विवाहिता को हरिद्वार पुलिस ने किया सकुशल बरामद महिला के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाए थे मां-बच्चे की […]
नगर आयुक्त ने नालों की सफाई को लेकर की समीक्षा बैठक,दस जून तक कार्य पूरा करने के दिए निर्देश
रुड़की।बरसात का मौसम शुरू होने से पूर्व नगर निगम द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों एवं मोहल्लों में नाले-नालियों की सफाई का कार्य जोरशोर से कराया जा रहा है।नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले माह वर्षा आरंभ होने से पूर्व नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई का कार्य […]