अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार l
बहादराबाद 8 फरवरी ( महिपाल )
देर रात्रि सिडकुल पुलिस ने चेकिंग के दौरान आसिफ पुत्र सईद निवासी सलेमपुर दादूपुर थाना रानीपुर हरिद्वार को अन्नेकी पुल , रोशनाबाद से 01 अदद नाजायज चाकू से साथ धर दबोचा। जिसके खिलाफ थाना सिडकुल द्वारा आर्म एक्ट में मुकदमा दर्ज़ कर माननीय न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है l
Related Articles
हरिद्वार पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली,पुलिस लाइन में किया गया परेड़ का आयोजन
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lहरिद्वार पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली,पुलिस लाइन में किया गया परेड़ का आयोजन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के शुभ अवसर पर पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रीय अखंडता एवं एकता की शपथ ली। इस अवसर पर श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अखण्ड भारत के निर्माण में […]
नगर पंचायत चरथावल में आज उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर वाल्मीकि और नगर पंचायत चरथावल अध्यक्ष मास्टर इस्लामुद्दीन त्यागी के नेतृत्व में अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए चुनाव हुआ जिसके चुनाव अधिकारी वरिष्ठ लिपिक महेश प्रसाद जी को बनाया गया
नगर पंचायत चरथावल में आज उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर वाल्मीकि और नगर पंचायत चरथावल अध्यक्ष मास्टर इस्लामुद्दीन त्यागी के नेतृत्व में अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए चुनाव हुआ जिसके चुनाव अधिकारी वरिष्ठ लिपिक महेश प्रसाद जी को बनाया गया उनके निरीक्षण के उपरांत ही बड़ी सादगी पूर्ण चुनाव संपन्न […]
खनन विभाग की छापेमारी l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lखनन विभाग की छापेमारी lजिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय के निर्देशो के क्रम में अवैध खनन, भण्डारण व परिवहन पर लगातार खनन व राजस्व विभाग की कार्यवाही गतिमान है। रविवार को एस॰डी॰एम॰ हरिद्वार व खान अधिकारी श्री प्रदीप कुमार मय टीम एक औचक निरीक्षण को कटारपुर की ओर निकले थे, ग्राम कटारपुर […]