लंढौरा रुड़की रोड पर एचपी पेट्रोल पंप के सामने कार व मोटरसाइकिल की जबरदस्त भिड़ंत मैं दो मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए जिसको एंबुलेंस 108 की मदद से सिविल हॉस्पिटल रुड़की पहुंचाया गया। आपको बता दें लंढौरा मैं दो व्यक्ति एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर रुड़की की ओर जा रहे थे।तो वहीं रुड़की की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार से मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई जिसमें कार सवार सभी सुरक्षित है। बताया गया कि कार सवार अभिषेक रुड़की का रहने वाला है। वही मोटरसाइकिल सवार दोनों जैनपुर के रहने वाले हैं। मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनकी शिनाख्त, हसन रजा पुत्र मोहम्मद रजा ग्राम जैनपुर,व मिनाल रजा पुत्र साकिर रजा जैनपुर, हुए हैं। जिनको गंभीर चोटें आए हैं। सूत्रों ने बताया हसन रजा के सर पर काफी गंभीर चोट है वही उनके पैर में फैक्चर आ गया है वही दूसरे के सर पर गंभीर चोट आई है। जिनको राहगीरों की मदद से सिविल हॉस्पिटल रुड़की में भर्ती कराया है जहां डॉक्टरों ने घायल व्यक्ति का उपचार शुरू कर दिया है।
Related Articles
आग की लपटों से घिरा औद्योगिक क्षेत्र, रात भर दौड़ती रही फायर की गाड़ियां। 18 घंटे की कड़ी मसक्कत से किया गया आग की लपटों को शांत”
“आग की लपटों से घिरा औद्योगिक क्षेत्र, रात भर दौड़ती रही फायर की गाड़ियां। 18 घंटे की कड़ी मसक्कत से किया गया आग की लपटों को शांत”बहादराबाद 21 मई ( महिपाल )बीती रात लगभग 9:30 बजे रात्रि को फायर स्टेशन सिडकुल हरिद्वार को सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर 3A स्थित मेसर्स के. के. जी. इंडस्ट्रीज […]
सांसद निशंक ने प्रवास कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ को दिया मन्त्र कहा लोकसभा चुनाव में जुट जाए l
रिपोर्ट महिपाल शर्मा सांसद निशंक ने प्रवास कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ को दिया मन्त्र कहा लोकसभा चुनाव में जुट जाए l भारतीय जनता पार्टी ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक का प्रवास कार्यक्रम के दौरान विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडलों के कार्यकारणी की बैठक स्थानीय बैंकट हॉल में संपन्न हुई ।जिसमें […]
आर्य कन्या इंटर कॉलेज बहादराबाद का राष्ट्रीय सेवा योजना ‘ के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ वात्सल्य वाटिका में किया गया
रिपोर्ट सुखदेव आर्य कन्या इंटर कॉलेज बहादराबाद का राष्ट्रीय सेवा योजना ‘ के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ वात्सल्य वाटिका में किया गया इसमें मुख्य अतिथि कॉलेज की प्रधानाचार्य शारदा चौहान रही l जिसमें चतुर्थ दिवस के दिन कार्यक्रम अधिकारी शैली चौहान एवं सहकार्यक्रम अधिकारी रीमा देवी एवं स्वंयसेवी छात्राओ द्वारा सभ्य भोजन बेहतर […]