मंगलोर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई। सट्टे की खाई बाड़ी करते एक को किया गिरफ्तार।
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
कोतवाली मंगलौर की लंढौरा पुलिस के द्वारा प्रभारी निरीक्षक महोदय श्री मनोज मेनवाल के आदेश चौकी लंढौरा क्षेत्र से एक व्यक्ति को सट्टे की खाई बड़ी करते हुए सट्टा पर्ची पैन गत्ता मई नगदी कुल 215/ रुपए के पकड़ा गया । जिसके विरुद्ध थाना पर अंतर्गत धारा 13 जी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय में मय बरामद शुदा माल के नियमानुसार पेश किया जाएगा। लंढौरा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है क्षेत्र में गैर कानूनी काम करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अभियुक्त का नाम पता*
वसीम पुत्र मुनसब निवासी भगवानपुर चंदनपुर लंढौरा कोतवाली मंगलोर हरिद्वार
बरामद माल
1.2150/र0 नगद सट्टा पर्चा पेन गत्ता
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह
1.कांस्टेबल 887 संजय - कांस्टेबल 458 मनीष कुमार
3 कॉन्स्टेबल अरुण चमोली