Uncategorized

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने पटवारी भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के विरोध में सरकार का पुतला फूंका।

रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने पटवारी भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के विरोध में सरकार का पुतला फूंका।
उत्तराखंड
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने पटवारी भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के विरोध में सरकार का पुतला फूंका।

थाना बहादराबाद क्षेत्र के दौलतपुर गॉव के मुख्य द्वारा पर पटवारी भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले को लेकर ब्रहस्पतिवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्यों के युवा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और गॉव के मुख्य द्वार पर सरकार का पुतला दहन कर विरोध में नारेबाजी की।

ब्रहस्पतिवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्यों की ओर से प्रदर्शन किया गया और सरकार का पुतला दहन किया गया। उत्तम गिरी ने इस दौरान कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार भर्ती परीक्षाओं में धांधलियां रोकने के तमाम दावे कर रही थी, लेकिन एक बार फिर से सरकार के इन दावों की पोल खुल गई है और पटवारी भर्ती परीक्षा भी इसकी भेंट चढ़ गई है। उन्होंने कहा कि गरीब बेरोजगार युवा हजारों रुपये खर्च कर इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए दूर-दूर से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे और अब यह परीक्षा भी पेपर लीक होने के कारण रद्द हो गई है। ऐसे में उस बेरोजगार युवा पर क्या बीत रही होगी और उस परिवार का क्या हाल होगा, जिसने अपने पाल्य को परीक्षा देने के लिए कर्ज लेकर उसे भेजा होगा। बार-बार इस तरह के बेरोजगारों के साथ हो रहे छलावा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।जब तक नकल विरोधी कानून ना बन जाये तबतक कोई भर्ती परीक्षा ना कराई जाए इस दौरान उत्तम गिरी वासु पाल गौरव गिरी रमन कुनाल गिरी नीतीश सौरभ गोरव पाल आकाश गिरी सोनू प्रवीण कोरी अरविंद कश्यप आदि मौजूदरहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *