अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप l
लक्सर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर अवैध शराब बनाने का 1000 लीटर लहन किया वही नष्ट लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आदेशानुसार नशा मुक्ति देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है उसी में एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार कार्रवाई की जा रही है मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी की कोई व्यक्ति गंगा तट पर स्थित घास के मैदानों में अड्डा बनाकर कच्ची शराब निकाल रहा है उस सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह भीकमपुर पुलिस चौकी इंचार्ज अशोक रावत कांस्टेबल अनिल पवार व निर्मल जोशी की टीम बनाई गई गठित पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की बताई हुई जगह पर दबिश देकर करीब 1000 लीटर अवैध कच्ची शराब बनाने का लहान वही नष्ट कर दिया उन्होंने बताया शराब तस्कर की पहचान पाल्ला पुत्र चतरु निवासी ग्राम जसपुर रंजीतपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है उन्होंने बताया शराब तस्करों के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी