बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
👉 रिपोर्ट सद्दाम अली
मंगलौर।उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदर्शनकारियों पर देहरादून में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया घटना एवं पेपर लीक मामले में सरकार की लापरवाही का आरोप लगाते हुए भीम आर्मी ने भी मामले में उचित जांच किए जाने की मांग उठाई है।इस संबंध में राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भीम आर्मी के पदाधिकारियों द्वारा एसडीएम को दिया गया,जिसमें कहा गया कि उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं द्वारा पेपर लीक मामले को लेकर हुए प्रदर्शन पर पुलिस लाठीचार्ज की घटना बहुत गम्भीर विषय है। तथा इसकी निष्पक्ष और सीबीआई जांच की जानी चाहिए,वहीं पेपर लीक मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए,जिन्होंने प्रदेश के युवाओं का भविष्य खराब किया है।ज्ञापन देने वालों में भीम आर्मी स्टूडेंट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल वसीम,मोहम्मद सलीम,अभिषेक कुमार, मुकुल कुमार,अंशुल सिंह, शादाब अली,आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।