मां ने किया अपने बच्चे का सौदा पिता भाई बहन गिरफ्तार देहरादून कारोबारी ने किया था सौदा आपको बता दें कलयुगी मां ने अपने 3 माह के बच्चे का सौदा किया बच्चे को देने आई मां और उसके पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया वही देहरादून के रानी पोखरी का परिवार जो लड़के की चाहत में बच्चे को खरीदना चाहता था उसे भी गिरफ्तार किया गया है सौदा करने वाली आरोपी की बहन को भी गिरफ्तार किया गया पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया है साथ ही ₹500000 भी बरामद किए हैं मामला हरिद्वार के कनखल थाने का है जहां राजा गार्डन मैं बच्चे का सौदा किया जा रहा था असल में हर्षि पत्नी पूरण निवासी राजा गार्डन गली नंबर 3 में बताया उसके भाई महादेव की शादी को 10 वर्ष हो गए हैं जिनके अभी तक एक लड़की है और वह लड़का चाहते थे काफी कोशिश के बाद जब बच्चा नहीं हुआ तो उसकी एक जान पहचान वाली महिला अन्नू ने अपनी भतीजी मोनिका के बारे में बताया जिसने 3 माह पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था मोनिका का तलाक हो चुका है और वह मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है मोनिका माली हालत के कारण बच्चे को बेचना चाहती थी पुलिस ने मोनिका थापा उसके पिता पिंटू पुत्र शंकर और बच्चा खरीदने वाले महादेव पुत्र दीपा निवासी रानीपोखरी देहरादून को गिरफ्तार किया है मोनिका ने बताया कि वह घर में झाड़ू पोछा लगा कर किसी तरह अपने जीवन यापन करती है और उसका तलाक हो चुका है
Related Articles
हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई
हरिद्वार। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण श्री विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने, अवैध निर्माण को ढहाने तथा अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई लगातार जारी है। उसी सिलसिले में आज ग्राम पूरनपुर साल्हापुर बहादराबाद में अवैध प्लाटिंग को सील करने की […]
भागवत कथा सुनने से भक्तों के हो जाते हैं कष्ट दूर,महामंडलेश्वर स्वामी मैत्री गिरी महाराज
रिपोर्ट इमरान देश भक्त रुड़की।श्रीमद् भागवत कथा के नौवें दिन कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी मैत्रीगिरि जी महाराज ने कहा कि सप्ताह भर से नेहरू स्टेडियम में चल रही भागवत कथा में भक्तों ने बड़ी संख्या में पहुंच कथा का श्रवण किया।उन्होंने कहा कि भागवत कथा के सुनने से जहां मनुष्य के अंदर पाप और अहंकार […]
अकेले रह रहे सीनियर सिटीजन के बीच पहुंचकर पुलिस जन रही है उनका हाल चाल
अकेले रह रहे सीनियर सिटीजन के बीच पहुंचकर पुलिस जन रही है उनका हाल चाल lबहादराबाद 2 मई ( महिपाल ) एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के निर्देशन में जनपद में सीनियर सिटीजन की मदद हेतु दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस लगातार काम कर रही है। जिसमें थाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम […]