स्कार्पियो ने बारातियो को रौंदा , एक की मौत, 31 बाराती घायल , तीन की हालत गम्भीर
रिपोर्ट महिपाल शर्मा l
बीती रात शादी समारोह से लौट रही तेज गति से स्कार्पियो ने बारातियो के ऊपर चढा दी । जिससे चालक सहित 31 बाराती घायल हो गये। एक बराती की मौके पर मौत हो गई। तीन बाराती की हालत गम्भीर बताई जा रही। मौके पर अफरातफरी मच गई। बारातियो ने चालक की धुनाई कर दी। जाम की स्थिति बन गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने लगे जाम को हटवाया । पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की रात को बहादराबाद धनौरी मार्ग स्थित सरदार फार्म हाउस पर ग्राम बेलडा से आई बारात के स्वागत के समय बाराती रोड़ पर नाच रहे थे। उसी समय ज्वालापुर की ओर से धनोरी मार्ग पर तेजी से आ रही स्कॉर्पियो कार ने सरदार फार्म हाउस के सामने सड़क पर नाच रहे बारातियों के रौंदते हुये आगे निकल गई। बारातियो ने स्कार्पियो को रोककर चालक राकेश निवासी छुटमलपुर की धुनाई की। जिसमे चालक सहित 31 बाराती घायल हो गये। जिससे एक बेंड वाला 35 सागर निवासी रायसी थाना लक्सर की मौके पर मोत हो गई। जबकि क्मारपाल, हिमांशु, राधे गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर अफरातफरी मच गई। बारातियो ने गुस्से में आकर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दी । घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल , थानाध्यक्ष नितेश शर्मा पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। क्मारपाल, हिमांशु और राधे की हालत गम्भीर देखते चिकित्सको ने एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर कर दिया । थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया गया। तहरीर पर कार्यवाही की जाएगी।
घायल
कमरपाल , हिमांशु , राधे निवासीगण बेलडा , पवन गुप्ता निवासी ग्राम बदेखा जिला बहराईच उ0प्र0 ,कमल चौधरी निवासी फतेहपुर छुटमलपुर , पवन , देव कुमार , अंकित निवासी सुल्तानपुर, राज सिहं नि0 बेलडा
विपुल निवासी नारसन, रविन्द्र निवासी ग्राम बेलडा ,.आशीष निवासी ग्राम बेलडा , विकास निवासी ग्राम बेलडा प्रिंस निवासी ग्राम बेलडा , नवीन निवासी ग्राम बेलडा ,अर्जुन निवासी ग्राम बेलडा , सुभम पुत्र आनन्द निवासी ग्राम बेलडा.रोहित निवासी ग्राम बेलडा, श्रीकान्त निवासी ग्राम बेलडा, क्षितिज निवासी ग्राम बेलडा, .पिंकू, घसीटू काम, दीशू नि0 बेलडा , अमित निवासी रुडकी , प्रेम निवासी देहरादून , .रीनू निवासी रंढाली भगवानपुर, अंकुर निवासी सुल्तानपुर , राजसिहं निवासी टाडा मंढोली सुल्तानपुर , चालक राकेश निवासी ग्राम छुटमलपुर