एसएसपी हरिद्वार ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित लक्सर कोतवाली लकसर के अधिकारी / कर्मचारी गणों को सराहनीय कार्य करने पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें जिसमें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्सर अमरजीत सिंह वo उo निo अंकुर शर्मा उप निरीक्षक मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी सुल्तानपुर उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट चौकी प्रभारी रायसी व काo अजीत कांस्टेबल अनिल आदि को सम्मानित किया एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि किन अधिकारी /कर्मचारी गणों के दवारा अनेकों सराहनीय कार्य किए गए जैसे फर्जी भर्ती करने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले हीरो को गिरफ्तार करने व उनके द्वारा धोखाधड़ी कर अर्जित की गई करोड़ों रुपए की संपत्ति की जब चिकन की कार्रवाई किए जाने पर यह है प्रशस्ति पत्र देकर आज शनिवार को इन कर्मचारी गणों को सम्मानित किया गया है l
Related Articles
ग्रामीण उद्यमिता को सशक्त करने हेतु ग्राम्य विकास विभाग द्वारा अनूठी पहल के रूप में गुल्लक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट अमित नोटियाल ग्रामीण उद्यमिता को सशक्त करने हेतु ग्राम्य विकास विभाग द्वारा अनूठी पहल के रूप में गुल्लक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अमित नौटियाल राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन रोकने तथा स्वरोजगार के अधिकाधिक अवसर उपलब्ध कराये जाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार हेतु उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने हेतु ग्राम्य विकास […]
साधारण गृहणी दिव्या थापा बनी “तीज क्वीन”
रिपोर्ट यतेंद्र सैनीसाधारण गृहणी दिव्या थापा बनी “तीज क्वीन” 2023 की “तीज क्वीन” विजेता अरुणा थापा थी और इसबार 2024 की विजेता दिव्या थापा रही दून एकता शक्ति ट्रस्ट ने “हरतालिका तीज महोत्सव ” का किया आयोजन प्रथम रनरअप के रूप में सुमन श्रेष्ठ, द्वितीय रनरअप के रूप में सृष्टि क्षेत्री रही विजयी देहरादून । […]
18 साल से फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
18 साल से फरार हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार lबहादराबाद 29 मई ( महिपाल ) कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में वर्ष 2004 में चोरी के मुक़दमे में फरार चल रहा राजबपुर थाना ज्योतिबाफुले का हिस्ट्रीशीटरबलबीर उर्फ़ नन्हा निवासी सुदनपुर राजबपुर, ज्योतिबा फुले नगर उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ लग ही गया जिसे ज्वालापुर पुलिस ने अमरोहा से गिरफ्तार कर […]