Uncategorized

मंगलौर पुलिस कि आवारा लड़कों पर कार्रवाई मॉडिफाई बाइको के किये चालान।

मंगलौर पुलिस कि आवारा लड़कों पर कार्रवाई मॉडिफाई बाइको के किये चालान।

👉 रिपोर्ट सद्दाम अली

मंगलौर पुलिस द्वारा नाबालिक लड़कों के वाहन चलाने को लेकर चलाया अभियान मंगलौर बाजार चौकी के समीप पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमें मॉडिफाई मोटरसाइकिल वह बिना कागजों की बाइक को चेक किया गया। वही बुलेट को रेस देकर चेक किया गया पटाखे तो नहीं मार रही। मंगलौर चौकी प्रभारी अकरम अहमद ने बताया जो भी मॉडिफाई, बिना कागजों वाली, या पटाखे मारने वाली बाइक, पाई गई उनके चालान भी काटे। उन्होंने कहा आजकल आवारा लड़के बाइक को तेजी के साथ चलाते हैं और उनको मॉडिफाई बनाकर रखते हैं और उनके सलेनसर को बदल दिया जाता है जिसकी वजह से वह हुड़दंग मचाते है। जिससे राहगीरों को बड़ी दिक्कत होती है उन्होंने कहा जो भी ट्रैफिक रूल्स को तोड़ेगा ऐसे आवारा लड़कों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *