DEHLI news Uncategorized

नई दिल्ली रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा का34वा अधिवेशन

नई दिल्ली रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा का34वा अधिवेशन

जिसमे पहुंचे लगभग 5000000 लोगों ने भाग लिया इस मौके पर दारुल उलूम देवबंद मदरसों के प्रबंधक पहुंचे तथा भारी संख्या में भारत के मुसलमानों ने किस अधिवेशन में भाग लिया जिसने हजरत आदम अलेही सलाम से लेकर मोहम्मद सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम तक दीन की बातें हुई और इस्लाम का ज्ञान देते हुए मौलवियों ने कहा कि यह संकल्प लिया जाए कि भारत एक है हम सब एक हैं और सभी धर्मों का पालन करना चाहिए इस मौके पर अधिवेशन में पहुंचे हरियाणा पंजाब सिखों के एवं हिंदू धर्मगुरु और ईसाई धर्म गुरु तथा काफी धर्मगुरुओं ने इस अधिवेशन में भाग लिया इस मौके पर मौलाना स्लाम धर्म पर रोशनी डालते हुए जनता को समझाया और कहा कि हमें सभी धर्मों का पालन करना चाहिए और सबका हेतराम करना चाहिए और खुदा एक है हम सब को उसकी बंदगी और इबादत करनी चाहिए इस मौके पर रामलीला मैदान जनता से खचाखच भरा हुआ था जिधर नजर डालें उधर जनता ही जनता दिखाई दे रही थी बाहर से लेकर अंदर तक पूरा मैदान खचाखच भरा हुआ था और नारा ए तकबीर के नारे लग रहे थे वही तालियों से पूरा मैदान गूज ऊठा वही इस मैदान में भाग लेने के लिए पहुंचे हरिद्वार जिला सदर मौलाना हारून प्रदेश अध्यक्ष जमीअतुल उलमा के मौलाना मोहम्मद आरिफ पूरी ताकत के साथ टीम को साथ लेकर सैकड़ों बसों को लेकर इस मैदान में पहुंचे वही शिरकत के लिए पहुंचे देवभूमि पत्रकार एकता वेलफेयर ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव दिलशाद अली ने भी इस प्रोग्राम में भाग लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *