रुड़की पुलिस ने गुमशुदा बच्चे को मिलाया परिजनों से
सैफ पुत्र सरफराज उम्र 8 वर्ष को रुड़की पुलिस ने लावारिस हालत में घूमते हुए देखा तो
सब इंस्पेक्टर कर्म सिंह चौहान ने बच्चे से पूछताछ की तो बच्चे ने अपना घर मेरठ बताया
वही सब इंस्पेक्टर करम सिंह चौहान ने बताया कि बच्चे के बताए अनुसार उसके परिजनों से मिलवाने के लिए अपने निजी वाहन से मेरठ ले जाया गया
और बच्चे के बताए हुए उक्त स्थान पर ढूंढाल की गई और संतुष्टि ना होने पर बच्चे को कोतवाली सिविल लाइन वापस रुड़की लाया गया तथा काफी कड़ी मशक्कत के बाद लावारिस बच्चे का पता निकाला गया। फिर झबरेडा पुलिस से संपर्क साधा गया तो पता चला कि बच्चा अपने चाचा के पास रह रहा है। और चाचा खाता खेड़ी इकबालपुर गांव में अपना एक खाने का ढाबा संचालित करता है बच्चे को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया पुलिस अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों ने पुलिस टीम की प्रशंसा की
बच्चे के चाचा ने बताया कि मैंने सैफ पुत्र सरफराज को कपड़े बदलने के लिए घर पर भेजा था
बच्चा गाड़ी में बैठ कर रुड़की पहुंच गया और रुड़की में ही घूमता रहा जिसको सब इंस्पेटर करम सिंह ने अपने पास बुला कर पूछताछ की और पूछताछ के बाद बच्चे को अपने पास रखा और बड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद बच्चे को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया
पुलिस टीम में
एस आई मनोज कुमार इकबालपुर केएस चौहान आसाई कर्म सिंह एसआई आदि शामिल रहे ब्यूरो रिपोर्ट हिंदी समाचार प्लस 24 * 7