शांति व्यवस्था / कानून व्यवस्था भंग करने पर 8 व्यक्तियों क़ो किया गिरफ्तार l लक्सर कोतवाली क्षेत्र की रायसी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दरगाहपुर में खेतों में लगे पेड़ों को काटने के विवाद को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने करने के कारण निम्नलिखित अभियुक्त गणों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त गणों में जुल्फिकार पुत्र हनीफ उम्र 51 वर्ष, इकराम पुत्र जुल्फिकार उम्र 25 वर्ष, नौशाद पुत्र जुल्फिकार उम्र 22 वर्ष, मेहताब पुत्र हनीफ उम्र 45 वर्ष, गुलफाम पुत्र हनीफ उम्र 36 वर्ष, रिजवान पुत्र शबीरा उम्र 35 वर्ष, सलमान पुत्र अशरफ उम्र 25 वर्ष, अरमान पुत्र अशरफ उम्र 19 वर्ष समस्त निवासी गण दरगाह पुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार है कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि दरगाह पुर गांव में पेड़ काटने को लेकर उपरोक्त अभियुक्त गण लड़ाई झगड़े मारपीट पर उतारू हो गए थे जिन की रोकथाम के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट, कानिo भवनेश राणा, कानिo नरेंद्र रावत, कानिo अनिल भट्ट चौकी रायसी थाना कोतवाली जिला हरिद्वार, होमगार्ड नरेंद्र आदि की टीम बनाई गई जिनके द्वारा उपरोक्तअभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया है जिनको आज नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
Related Articles
लक्सर पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान
रिपोर्ट पहल सिंह लक्सर पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, लकसर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के द्वारा बाहरी व्यक्तियों, किराएदार,कबाड़ियों व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर सत्यापन किए जाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश जारी किए थे, जिसके अनुपालन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लकसर द्वारा पुलिस टीमों का गठन कर लक्सर कस्बा क्षेत्र अंतर्गत […]
चार दिवसीय भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा का हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा के गाँव धनपुरा में समापन l
चार दिवसीय भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा का हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा के गाँव धनपुरा में समापन l रिपोर्ट महिपाल शर्मा l पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की भारत जोड़ो हरिद्वारजिंदाबाद यात्रा का चौथे दिन हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के धनपुरा गांव में समापन हो गया। इस दौरान ज्वालापुरविधानसभा के सुभाष गढ़, दीनारपुर, अलीपुर, बहादरपुर जट आदि […]
महर्षि दयानंद मैडिकल साइंस एंड रिसर्च संस्थान धनोरी रुड़की मैं भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन के द्वारा सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
रिपोर्ट यतेंद्र सैनी आज दिनांक 25 8 2024 महर्षि दयानंद मैडिकल साइंस एंड रिसर्च संस्थान धनोरी रुड़की मैं भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन के द्वारा सैनी प्रतिभा सम्मान समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किए जाने पर सैनी समाज की विशेष प्रतिभाओं शिक्षाविद इंजीनियर वैज्ञानिक उच्च अधिकारियों प्रतिभावान […]