शांति व्यवस्था भंग करने वाले चार गिफ्ट गिरफ्तार l लक्सर शांति व्यवस्था / कानून व्यवस्था बंद करने वाले 4 अभियुक्त गणों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी कि खड़ंजा कुतुबपुर में जमीनी के कब्जे को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा करें जिसके सूचना पर पुलिस टीम उप निरीक्षक बबलू चौहान हेड कांस्टेबल शूरवीर रावत कानि o मनोज वर्मा पुलिस कर्मचारी गण तुरंत मौके पर पहुंच गए जिन्होंने तालिब पुत्र मुस्तकीम उम्र 45वर्ष , जागीर पुत्र मुस्तकीम उमर 38 वर्ष, मुनफरीद पुत्र जफरा उम्र 58 वर्ष, दिलशाद पुत्र मुनफेड उम्र 22 वर्ष दोनों पक्ष दो समझा लेकिन नहीं माने लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए अभियुक्तोंगणो को धारा 151 सीआरपीसी मैं गिरफ्तार किया गया है जिनको नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
Related Articles
बुक्कनपुर ग्राम प्रधान जुल्फुकार की कार्य शैली को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सम्मानित।
बुक्कनपुर ग्राम प्रधान जुल्फुकार की कार्य शैली को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सम्मानित। रुड़की क्षेत्र के बुक्कनपुर ग्राम प्रधान जुल्फुकार ने अपने गांव में उचतर विकास कार्य करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास पर जुल्फुकार प्रधान बुक्कनपुर को बलॉक नारसन मे प्रथम स्थान पर विकास कार्य दो साल के […]
भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) ने लक्सर की सड़कों पर उतरकर हरिद्वार जिले से सौतेले रवैये पर सरकार के खिलाफ जताया आक्रोश, उठाई 11 मांगे
भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) ने लक्सर की सड़कों पर उतरकर हरिद्वार जिले से सौतेले रवैये पर सरकार के खिलाफ जताया आक्रोश, उठाई 11 मांगे रिपोर्ट अर्सलान अली लक्सर में भारतीय किसान यूनियन (क्रांति) द्वारा आज अपने राष्ट्रीय नेताओं की अगुवाई में लक्सर की सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ रैली के ज़रिए कड़ा आक्रोश दिखाया […]
डाक कावड़ियों की मोटर साईकिलो मे आग लगने का सिलसिला जारी l
डाक कावड़ियों की मोटर साईकिलो मेवाग लगने का सिलसिला जारी lबहादराबाद 25 जुलाई ( महिपाल ) कावड़ मेले में डाक कावड़ लेने आ रहे दुपहिया वाहनों में दो दिन से आग लगने की दर्ज़ेनो घटनाए सामने आ चुकी है जिनमे लगभग एक दर्ज़न से अधिक मोटर साईकिल आग की भेंट चढ़ चुकी है l बीती […]