पथरी पुलिस ने हुड़दंग मचाने वाले 07 लोगों को धर दबोचा
थाना पथरी हरिद्वार
हुड़दंग मचाने वालों पर पथरी पुलिस ने कसा शिकंजा
पथरी पुलिस ने हुड़दंग मचाने वाले 07 लोगों को धर दबोचा
दिनांक 12/2/2023 को धनपुरा में किसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू थे मौके पर पुलिस कर्म गणों द्वारा उक्त व्यक्तियों को काफी समझाया बुझाया गया लेकिन यह नहीं माने और पुलिस के सामने ही आपस में मारपीट व लड़ाई झगड़े पर आमदा फसाद हो गए, शांति व्यवस्था भंग होने व अन्य कोई चारा न देख अभियुक्त गणों को कारण गिरफ्तारी बताकर अंतर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है
गिरफ्तार अभियुक्त गणों के नाम पते
1-राशिद पुत्र सत्तार
2- साजिद पुत्र मो. उमर
3-गुलजार पुत्र हबीब
4- महफूज पुत्र हबीब
5-अमीर पुत्र गफ्फार
6-एहसान पुत्र लतीफ
7-जब्बार पुत्र मो.उमर समस्त निवासी गण ग्राम घिससुपुरा थाना पथरी हरिद्वार
पुलिस टीम
1-उप निरी वीरेंद्र नेगी
2-कां 642 वीरेंद्र पवार
3-कां 900 बलदेव
4-कां 1186 दिनेश