गुमशुदा बालक को कलियर दरगाह से बरामद कर बाल आश्रय गृह में लाया गया l
बहादराबाद 14 फरवरी ( महिपाल )
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के क्रम में जनपद हरिद्वार में घर से चले आए बच्चे व गुमशुदा बालक बालिकाओं को उनके परिजनों से मिलाने हेतु व जनपद क्षेत्र अंतर्गत बालकों की सघन तलाश हेतु श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक नोडल अधिकारी सुश्री निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक द्वारा गुमशुदा बालक बालिकाओं के एएचटीयू टीम को कलियर दरगाह क्षेत्र अंतर्गत से एक बालक असहाय /लावारिस अवस्था में भिक्षावृत्ति करते हुए मिला। उक्त बालक की मौके पर पूछताछ करने पर बालक द्वारा अपना सोहेल पुत्र इमरान उम्र 12 वर्ष निवासी लोनी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश बताया बालक द्वारा बताया गया कि वह 6 माह पूर्व घर से बिना बताए कलियर चला आया था तथा यहां भंडारे में व भीख मांग कर खाना खा रहा थाl उक्त बालक को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा तत्काल रेस्क्यू कर संपूर्ण वैधानिक कार्रवाई अमल में लाते हुए बाल कल्याण समिति के आदेश पर बाल गृह रोशनाबाद में आश्रय हेतु प्रवेश दिलाया गया। बालक द्वारा बताए गए पते के आधार पर परिजनों की तलाश की जाएगी वह बालों को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा ।
पुलिस टीम का विवरण
- हेड कांस्टेबल राकेश कुमार
- कांस्टेबल दीपक कुमार
३. महिला कांस्टेबल हेमलता पाल