एक पेटी देसी शराब व मोटरसाइकिल सहित एक तस्कर गिरफ्तार l लक्सर माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के निर्देशन पर मादक पदार्थ, अवैध शराब,नशीले पदार्थ व संदिग्ध व्यक्तियों के विरोध लक्सर कोतवाली क्षेत्र की रायसी चैकी कि टीम कानिo अवनीश राणा पीआरडी गजे पाल दवारा मादक पदार्थ अवैध शराब कि धर पकड़ के लिए छापेमारी की गयी l छापेमारी के दौरान पुलिस टीम द्वारा ब्रजपाल पुत्र सुखपाल निवासी खानपुर तुगलपुर थाना खानपुर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 1 पेटी (192 पववे ) दबंग मारका देसी शराब बरामद की गई l जिसको निरंजनपुर गन्ना सेंटर के पास से पकड़ा गया ,जिनको आबकारी अधिनियम की धारों में मुकदमा पंजीकृत कर जिनको आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
Related Articles
लक्सर मुंडाखेड़ा में वृद्ध गाय रक्षा करने की बैठक आयोजित की गई
( प्रकाशनार्थ )आज शाम 5 बजे लक्सर के ग्राम मुंडाखेड़ा कला में वैदिक गौशाला लक्सर की और से देशी नस्ल के वृद्ध एवम लावारिस गौवंश को बचा कर उसको संरक्षण देने के लिए ग्राम जैतपुर निवासी 101 वर्षीय श्री राजाराम सैनी जी के सानिध्य में और वरिष्ठ समाजसेवी मास्टर नकली राम जी की अध्यक्षता में […]
काफी समय से फरार चल रहे वाहन चोर गैंगस्टर कोकिया गिरफ्तार l
काफी समय से फरार चल रहे वाहन चोर गैंगस्टर कोकिया गिरफ्तार lरिपोर्ट महिपाल शर्मा l दिनाँक 24.08.21 को वादी श्री चन्द्र चन्द्राकर नैथानी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ज्वालापुर द्वारा थाना ज्वालापुर पर मो0सा0 चोरी के अभ्यस्त अभियुक्त वकुल निवासी माहेश्वर भगवानपुर,अमन निवासी माहेश्वर भगवानपुर,रजत उर्फ चिन्टू निवासी मुडा खेडा थाना लक्सर जिला हरि0 के विरुध गैंगस्टर […]
एक साल से भटक रही मानसिक रोगी महिला को परिजनों से मिला का किया सराहनीय कार्य
एक साल से भटक रही मानसिक रोगी महिला को परिजनों से मिला का किया सराहनीय कार्य lलक्सर पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए पिछले वर्ष 21 मई को घर से लापता हुई एक बुजुर्ग महिला को उसके बेटे के सुपुर्द किया है। बता दे बीते दिन शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के ढाडेकी गांव […]