उप ग्राम प्रधान चुनाव में जाने वाली मतदान पार्टियों को उठानी पड़ी दिक्कते, व्यवस्था ठीक न होने से नाराज चुनाव अधिकारियो ने कटा हंगामा l
बहादराबाद 15 फरवरी ( महिपाल )
कल होने वाले उप ग्राम प्रधानों के चुनाव के लिए आए मतदान अधिकारी ने विकासखंड परिसर में जमकर हंगामा काटा l व्यवस्था सही ना होने का आरोप लगाते हुए मतदान अधिकारियों ने कहा कि अधिकांश व्यक्ति अपने दोपहिया वाहन या किसी अन्य संसाधन से ही पहुंच पाए हैं, आने जाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है l विकासखंड में सभी मतदान अधिकारियों को प्रातः 10:00 बजे आमंत्रित किया गया यहां आकर मतदान अधिकारियों ने देखा कि कोई व्यवस्था नहीं है l जिस कारण मतदान अधिकारियों में आक्रोश उत्पन्न हो गया l उन्होंने खंड विकास अधिकारी का घेराव किया और उनसे मांग की कि हमारी समस्या का समाधान किया जाए l ज्ञात हो कल उपप्रधान हेतु विकासखंड में चुनाव कराया जाना है जिसके लिए प्रत्येक ग्राम में मतदान कर्मियों की टीम आज रवाना की गई l इसके लिए सभी को अपने साथ आवशयक दस्तावेज भी अपने साथ लेजाने थे l परंतु कोई भी अधिकारी इस व्यवस्था से संतुष्ट नहीं था काफी जद्दोजहद के बाद विकास खंड अधिकारी ने इस बाबत सभी को उन्हीं के बैलट बॉक्स देने की व्यवस्था कराई जिससे सभी मतदान अधिकारी संतुष्ट हुए और अपने अपने गंतव्य हर क्षेत्र में चले गए l