महाशिवरात्रि के निकट आते आते कावड़ियों की वापसी ने पकड़ी रफ़्तार l
बहादराबाद 16 फरवरी ( महिपाल )
फाल्गुन महाशिवरात्रि का पर्व अब मात्र दो दिन दूर रह गया है जिस कारण हरिद्वार से कावड़ में गंगाजल लेकर अपने अपने शिवालयों पर भगवान भोले नाथ सदा शिव का जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तो की वापसी ने रफ़्तार पकड़ ली है l हलाकि शिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को है वहीं यह पर्व 19 फरवरी को भी मनाया जाएगा l
शिव भक्त गंगा जल लेकर तेजी से अपने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं, चारों ओर भगवान भोले नाथ के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है, हलाकि फाल्गुन शिवरात्रि पर हरिद्वार में आने वाले कावड़ियों की संख्या काम होती है उसके बाद भी पिछले कुछ सालो से फाल्गुन महाशिवरात्रि पर भी विभिन्न प्रांतो से बड़ी संख्या में कवडीए जल लेने हरिद्वार आने लगे हैं l पंजा ब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मुरादाबाद के कावड़ियों की संख्या अधिक होने लगी है l इस महाशिवरात्रि को भगवान सदा शिव ओर माता पार्वती के विवाह का पर्व मना गया है इसी दिन भगवान भोले नाथ और माता पार्वती का विवाह होना बताया गया है l शिवरात्रि पर चार पहर की पूजा, भगवान के शिवलिंग पर भाँग, धतूरा, गंगा जल, बेल पत्र, गन्ने का रस, दूध का अभिषेक करने से सभी मनोकामनाए पूर्ण होती हैं l