गुमशुदा नाबालिक को पुलिस ने 8 घंटे में बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया l लक्सर दिनांक 17 2 2023 को 112 के माध्यम से कोतवाली लक्सर को सूचना मिली थी कि रिहान नाम का एक बच्चा जिसकी उम्र 6 वर्ष है वह सुबह 7:00 बजे से घर से लापता है इस सूचना पर थाना कोतवाली ने चेतक पर नियुक्त कांस्टेबल अनिल चौहान को आदेशित किया गया l नियुक्त कांस्टेबल अनिल चौहान द्वारा फिर से कोलर पर संपर्क किया गया l तो कॉलर ने बालक को लालपुर कला गांव कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार का निवासी होना बताया l चेतक पर पहुंचे कर्मचारी गणों द्वारा बच्चे की गहनता से तलाश की गई तथा उपरोक्त बालक रिहान को चेतक कर्मचारी गणों द्वारा सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया l बच्चे को सकुशल पाकर उसके परिवार जनों ने पुलिस का धन्यवाद किया l
Related Articles
इमरान मसूद को बसपा उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी बनाने पर लोगों ने बहन जी का आभार व्यक्त।
इमरान मसूद को बसपा उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी बनाने पर लोगों ने बहन जी का आभार व्यक्त।इमरान मसूद को बसपा उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी बनाने पर लोगों ने बहन जी का आभार व्यक्त।लक्सर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए सहारनपुर के कद्दावर नेता इमरान मसूद को उत्तराखंड का प्रदेश प्रभारी बनाने पर लोगों ने बहुजन समाज पार्टी […]
जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के 15 वें दिवस में अण्डर 14, 17 एवं 19 (बालक-बालिका) आयु वर्ग में बाॅक्सिंग खेल विधा की प्रतियोगिताओं का आयोजन
जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के 15 वें दिवस में अण्डर 14, 17 एवं 19 (बालक-बालिका) आयु वर्ग में बाॅक्सिंग खेल विधा की प्रतियोगिताओं का आयोजन पन्ना लाल भल्ला म्यु0 इण्टर काॅलेज, देवपुरा, हरिद्वार में किया गया। जिसके आज आयोजित मैचों के कुछ परिणाम निम्नवत् रहे:-अण्डर-19 बालक वर्ग में आयोजित बाक्सिंग प्रतियोगिता में भार वर्ग 56 […]
छबील लगाकर राहगीरों को पिलाया ठंडा पानी
हरिद्वार एकादशी के पावन पर्व पर कृष्णा इंटरप्राइज कम्पनी ऑनर सुमित कुमार सचदेवा ने कम्पनी मैनेजर कंचन लाल व कर्मचारियों के साथ मिलकर रोशनाबाद राजा बिस्कुट चोक पर ठंडा पानी व मीठे शर्बत की छबील लगाकर लोगों को तपती धूप में पानी पिलाया। इस अवसर पर सैंकड़ों लोगों ने रुक-रुककर मीठे शरबत का पानी पिया। […]