मानसिक रूप से विक्षिप्त बालक पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द l लक्सर रायसी चौकी क्षेत्र मे गस्त कर रहे पुलिस को मानसिक रूप से विक्षिप्त बालक घूमता मिला जिसका नाम पूछने पर अपना नाम पता नहीं बता रहा था l बालक को पुलिस द्वारा रायसी चौकी लाया गया l बालक के संबंध में सोशल मीडिया पर फोटो डालकर नौगांव से उक्त बालक के परिजनों की तलाश करने के लिए प्रचार प्रसार किया गया l तो बालक के पिता तबरेज निवासी सुल्तानपुर कुमारी कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार रायसी चौकी आए तो बालक को उसके पिता के सुपरहिट कुशल पूर्वक क्या गया बालक के परिजनों द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया तथा उन्होंने पुलिस को एक अच्छी सेवा बताएं l
Related Articles
आईआईटी रुड़की के 24-वें दीक्षांत में 2513 छात्र-छात्राओं को की गई उपाधियां प्रदान,छात्रों में दिखा भारी उत्साह
रुड़की।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी,रुड़की) का दीक्षांत समारोह इस वर्ष आईआईटी के छात्र-छात्राओं के लिए ऐतिहासिक भरा रहा। आईआईटी के दीक्षांत सभागार में आयोजित समारोह में आईआईटी के दो हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई।दीक्षांत समारोह में आईआईटी के निदेशक केके पंत तथा बोर्ड ऑफ गवर्नर के अध्यक्ष डॉक्टर बीआर मोहन रेड्डी द्वारा […]
कुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट महिपाल शर्मा lकुल 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार दिनांक 11.09.2022श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेशानुसार जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड में थाना बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत व्यापक चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 10.09.2022 को गाँव अलीपुर निकट माउट लिटेरा स्कूल बहादराबाद के पास समय करीब 23.30 […]
सिचाई विभाग के माइनर में बहकर आ रहे हैं मृत जानवरों के अवशेष
सिचाई विभाग के माइनर में बहकर आ रहे हैं मृत जानवरों के अवशेष lबहादराबाद 17 अप्रैल ( महिपाल )सोसायटी के बाहर बह रहे सिचाई विभाग के माइनर में मांस के टुकड़े बहकर आने और उससे उठने वाली दुर्गन्ध को लेकर सोसायटी की महिलाओं ने जोरदारी नारेबाजी करते हुए प्रशासन से माइनर में बह कर आने […]