हरिद्वार ग्रामीण विधायक ने कई गांव के मंदिरों में जाकर किया जलाभिषेक l लक्सर हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने कई गांव के शिव मंदिरों में जाकर जलाभिषेक किया हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने कहा कि आज हमने शिवरात्रि के मौके पर अपनी विधानसभा के ग्राम शिवगढ़ पथरी घिस्सूपुरा फेरुपुर धारीवाला टीकमपुर जियापोता बहादरपुर जट भोगपुर में भगवान शिव मंदिरों में जाकर जलाभिषेक किया है l उन्होंने बताया कि शिव के चरणों में ही सब कुछ मिलता है और सभी लोगों को अपने धर्म को मानना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से आज शिव मंदिरों में शिव भक्तों की धूम मची हुई है जिससे साफ जाहिर है कि लोग अपने धर्म के प्रति जागरूक है उन्होंने कहा कि आज हमने भी हरिद्वार ग्रामीण के दर्जनों गांव में जाकर शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया है उन्होंने कहा कि हर किसी को अपने महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए अपने महत्वपूर्ण पर्वों के जागरूक रहना चाहिए और अपने महापुरुषों को याद करना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि जो अपने महापुरुषों को याद नहीं करते उनको वक्त के साथ-साथ बदलाव लाना चाहिए और अपने महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए
Related Articles
हड्डी फोड ठंड से बुजुर्ग परेशान व बच्चों का रखें ध्यान,कई दिनों से सूर्य देवता है नाराज
रिपोर्ट इमरान देश भक्त हड्डी फोड ठंड से बुजुर्ग परेशान व बच्चों का रखें ध्यान,कई दिनों से सूर्य देवता है नाराजरुड़की।कड़ाके की इस हड्डी फोड ठंड से लोगों को बहुत सी दिक्कतों और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ठंड के कारण लोगों के जीवन में इस समय अफरा तफरी मची हुई है।जीवन को प्रभावित […]
ईद एवं कावड़ मेले के त्यौहार पर पुलिस ने किया सर्व समाज के मुख्य व्यक्तियों कि मीटिंग का आयोजन l
ईद एवं कावड़ मेले के त्यौहार पर पुलिस ने किया सर्व समाज के मुख्य व्यक्तियों कि मीटिंग का आयोजन lलक्सर कोतवाली में बकराईद एवं कावड़ मेले के त्यौहार के आगमन क़ो लकसर क्षेत्र के सर्व समाज के मुख्य लोगों को बुलाकर पुलिस के द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया है मीटिंग में कभी को हिदायत […]
पेशी पर कैदियों को ले जा रही बस का बहादराबाद हाइवे पर एक्सीडेंट।
पेशी पर कैदियों को ले जा रही बस का बहादराबाद हाइवे पर एक्सीडेंट। कैदियों जो पेशी पर ले जा रहा रही बस का बहादराबाद हाईवे पर एक्सीडेंट हो गया जिसकी सूचना मिलते ही बहादराबाद पुलिस मौके पर पहुँची ओर वही अफरा तफरी माहौल हो गया। जानकारी के अनुसार पुलिस वाहन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त […]