Uncategorized

कोर्ट के आदेश पर सिडकुल थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी सहित 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ l

कोर्ट के आदेश पर सिडकुल थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी सहित 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ l

बहादराबाद 21 फरवरी ( महिपाल )
सिडकुल थाना पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर अपने ही थाने के पुराने थानेदार दारोगा एवं सिपाहियों सहित 11
लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है। मामला 2020 का है l फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला रानी पत्नी जोगिंदर ने आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र कोर्ट को
दिया, जिसमें उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाले उसके देवर अशोक, स्वाति,नरेंद्र, रानी, मीनाक्षी, संजीव और अंजलि,
ने उसके और उसके पति के साथ
मारपीट की और जानलेवा किया।
मौके पर पहुंची पुलिस महिला को उठाकर थाने ले आई।जहाँ तत्कालीन थानेदार प्रशांत बहुगुणा ने पीड़ित महिला को महिला कांस्टेबल द्वारा पीटने को कहा उसके साथ मारपीट की गई इसी बीच महिला कांस्टेबल और थानेदार ने उसे जाति सूचक शब्द कहते हुए मारपीट की l उसके पति ने रानी को घायल हालत में चिकित्सालय में भर्ती कराया और मेडिकल के आधार पर थाना सिडकुल में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज़ कराने की मांग की, लेकिन पुलिस ने कोई संज्ञान नहीं लिया l हार कर पीड़िता ने कोर्ट का सहारा लिया और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की थी l न्यायालय ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर सिडकुल थाने में तत्कालीन थानेदार प्रशांत बहुगुणा,, चौकी कोर्ट प्रभारी दिलवार सिंह, कास्टेबल रमेश चौहान, महिला कांस्टेबल शोभा सहित 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ करने के आदेश पारित किए हैं l कोर्ट के आदेश पर थाना सिडकुल में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया है l क्षेत्रधिकारी पुलिस बहादुर सिंह चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज़ कर लिया है जाँच की जा रही है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *