Haridwar News Uncategorized

अग्नि शमनदल द्वारा आग बुझाने का किया डेमो दी जानकारी l

अग्नि शमनदल द्वारा आग बुझाने का किया डेमो दी जानकारी l
बहादराबाद 21 फरवरी ( महिपाल )
मुख्यालय अग्निशमन एवं आपात सेवा देहरादून के आदेश के क्रम में आज फायर स्टेशन सिडकुल हरिद्वार द्वारा राजकीय पॉलीटेक्निक सेक्टर 11 एवं आई टी सी प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 11 में प्रभारी अधिकारी आनंद सिंह नेगी के नेतृत्व एवं निर्मल कुमार के दिशानिर्देशन में फायर मेन महेश पुरोहित एवं अवतार सिंह के द्वारा कंपनी कर्मचारियों एवं पॉलिटेक्निक के शिक्षकों एवं शिक्षार्थियों को प्रथमिक अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग एवं सावधानियों के बारे में बताया गया। आई टी सी प्राइवेट लिमिटेड में मिनी फायर टेंडर एवं कंपनी के हाइड्रेंट से आग बुझाने का डेमो दिया गया, जबकि पॉलीटेक्निक में प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग एवं घरेलू एलपीजी सिलिंडर प्रयोग के दौरान असावधानी पूर्वक लग जाने वाली आग को बुझाने का डेमो दिया गया।
इस कार्यक्रम में फायर स्टेशन प्रभारी आनंद सिंह नेगी,लीडिंग फायरमैन निर्मल कुमार,फायरमैन महेश पुरोहित,फायरमैन अवतार सिंह शामिल रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *